जम्मू-कश्मीर में कई वन अधिकारियों का तबादला
जम्मू, 26 मार्च (हि.स.)। पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में कई वन अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति के आदेश दिए हैं।
एक आदेश के अनुसार अनूप कुमार सोनी वन संरक्षक उत्तरी सर्कल सोपोर जो डीएफओ कार्य योजना केहमिल डिवीजन कुपवाड़ा के रूप में अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे को चंडीगढ़ खंड में अपना नया कार्यभार संभालने के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि सर्वेश राय पीसीसीएफ (वन्यजीव) मुख्य वन्यजीव वार्ड जम्मू-कश्मीर सीसीएफ, इको-टूरिज्म का भी प्रभार संभालेंगे।
आदेश में कहा गया है कि प्रदीपचंद्र पी वाहुले वन संरक्षक पूर्वी सर्कल, जम्मू को वन संरक्षक अनुसंधान और प्रशिक्षण जम्मू-कश्मीर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता