राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान अतुलनीय : प्रो एसएस रावत

मुरादाबाद, 25 मार्च (हि.स.)। 9वीं गर्ल्स बटालियन एनसीसी और 24 यूपी बटालियन एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन मंगलवार को हिन्दू कॉलेज लाइब्रेरी हॉल में किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए हिंदू कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसएस रावत ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान अतुलनीय है। युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र के निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक है।
नवी गर्ल्स बटालियन के सूबेदार मेजर महेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक 9वीं गर्ल्स बटालियन एनसीसी और 24 यूपी बटालियन एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह एवं विदाई समारोह में युवाओं को एकता और अनुशासन का अनुशीलन करना चाहिए। कार्यक्रम मेजर (डॉ.) मीनू मेहरोत्रा और कैप्टन (डॉ.) राजीव चौहान के निर्देशन में किया गया। मेजर (डॉ) मीनू मेहरोत्रा ने कैडेट्स को वर्दी का महत्व बताते हुए कहा कि यह वर्दी केवल आपको अंकों का वेटेज देने के लिए नहीं है, वरन आपको इसके महत्व को समझते हुए राष्ट्र को विश्व गुरु के रूप में पुनः स्थापित करने में सशक्त योगदान देना होगा।
कैप्टन डॉ. राजीव चौहान ने कहा कि अपनी ऊर्जा को राष्ट्र की प्रगति में लगाना ही एक अच्छे कैडेट का सच्चा धर्म है। इस दौरान कैडेट्स ने बहुत ही शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। नृत्य और गायन की प्रस्तुति देने वाले कैडेट को मेडल और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल