ओवैसी भी शामिल हुए वक्फ विधेयक के विरोध प्रदर्शन में, भाजपा ने कहा- कुछ लोग कठपुतली की तरह नाच रहे

WhatsApp Channel Join Now
ओवैसी भी शामिल हुए वक्फ विधेयक के विरोध प्रदर्शन में, भाजपा ने कहा- कुछ लोग कठपुतली की तरह नाच रहे


नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी आज जंतर-मंतर पर वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 के खिलाफ चल रहे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। जंतर मंतर पर जारी इस धरना-प्रदर्शन में कई मुस्लिम संगठन के नेता भी शामिल हैं।

इस विरोध प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा है, ''कुछ लोग भू-माफिया के इशारों पर कठपुतली की तरह नाच रहे हैं। मैं इन संगठनों से कहना चाहूंगा कि विरोध के नाम पर अपनी दुकान और भू-माफिया के प्रति प्रेम दिखाने के बजाय गरीबों और मुसलमानों के हित में सोचने की कोशिश करें।''

हिन्दुस्थान समाचार /शहजाद

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Share this story