पानीपत में पति ने पहली पत्नी व भाई के साथ मिलकर दूसरी पत्नी को जलाकर मारा

WhatsApp Channel Join Now

पानीपत, 17 मार्च (हि.स.)। पानीपत के चांदनीबाग थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पहली पत्नी और भाई के साथ मिलकर दूसरी पत्नी के ऊपर तेल डालकर आग लगा दी। जिससे पत्नी बुरी तरह झुलस गई तुरंत उसको अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल वालों ने उसको पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पति ने इससे पहले पत्नी के जलने की सूचना अपनी ससुराल में दी कि चाय बनाते वक्त आपकी लड़की जल गई। उसके बाद रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान महिला ने अपनी बहन को आप बीती बताई। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक की बहन ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।

चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में गोमती ने बताया कि वह रसुलाबाद कानपुर की रहने वाली है। तीन बहनों में मंझली बहन गौर प्रिया थी, जिसकी शादी आकाश निवासी गांव जलापुर, जिला हरदोई यूपी के साथ वर्ष 2022 में हुई थी। वे दोनों पिछले करीब दो माह से पानीपत में रह रहे थे। दोनों यहां फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। नौ मार्च को आकाश ने सूचना दी कि तेरी बहन गौर प्रिया को फैक्ट्री के ऊपर बने कमरे में गैस सिलेंडर पर चाय बनाते हुए आग लग गई है। वह इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती है। सूचना मिलने पर वह अपनी बहन से मिलने रोहतक पीजीआई पहुंची।जहां 9 मार्च की शाम को गौर प्रिया ने उसे बताया कि तुम्हारे जीजा आकाश ने अपनी पहली पत्नी सिकी निवासी कन्नौज यूपी व अपने भाई रवि के साथ मिलकर उसे जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दी थी। वे उसे जान से मारना चाहते थे। इलाज के दौरान 16 मार्च को गौर प्रिया की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति, पहली पत्नी और पति के भाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story