(अपडेट)हंदवाड़ा मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर
Mar 17, 2025, 11:33 IST
WhatsApp Channel
Join Now

हंदवाड़ा, 17 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के जचलदार इलाके में आज सुबह से चल रही मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। इस दौरान एक एके-47 राइफल, अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उसके कब्जे से एक एके-47 राइफल और अन्य हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभियान जारी है। पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान मुठभेड़ शुरू हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह