साइकिल यात्रा के नाम पर जनता को गुमराह करने की कोशिश सफल नहीं होगी: केशव प्रसाद मौर्य

WhatsApp Channel Join Now
साइकिल यात्रा के नाम पर जनता को गुमराह करने की कोशिश सफल नहीं होगी: केशव प्रसाद मौर्य


पीडीए का मतलब परिवार डेवेलपमेंट एजेंसी

लखनऊ,28 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पीडीए का मतलब परिवार डेवेलपमेंट एजेंसी। उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा के नाम पर जनता को फिर से गुमराह करने की कोशिश सफल नहीं होगी। विदित हो ​कि सपा साईकिल यात्रा निकाल रही है। इसी पर केशव प्रसाद मौर्य ने सपा को आड़े हाथों लिया है। उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि सपा और अखिलेश यादव का PDA = परिवार डेवेलपमेंट एजेंसी! उन्होंने कहा कि जनता के नाम पर परिवारवाद, धोखाधड़ी और धोखेबाजी का नया खेल! पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक सिर्फ़ ढाल हैं, असली मकसद परिवार और अपराधियों को सत्ता तक पहुँचाना है।

केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि नए भारत की नई इमिग्रेशन नीति देश के लिए गौरव की बात है। गृहमंत्री अमित शाह इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए बधाई के पात्र हैं। राष्ट्र की सुरक्षा के लिए यह बहुत जरूरी था। घुसपैठ कराने वाले विपक्षी दल इस नई नीति से हक्का बक्का रह गए हैं। उप मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि अवैध तरीक़े से घुसपैठ करने वाले किसी घुसपैठिए के लिए भारत अब कोई खाला का घर नहीं होगा। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में नए भारत की नई इमिग्रेशन नीति ने अंग्रेज़ों के जमाने के इमिग्रेशन संबंधी कानून का चोला उतार दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story

News Hub