सड़कों पर नमाज का आयोजन सरकार की अनुमति पर निर्भर करता है: मौलाना सफदर हुसैन जैदी

जौनपुर ,28 मार्च (हि. स.)। मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने सड़क पर जुमे की अलविदा नमाज को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है। शुक्रवार को हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सड़कों पर नमाज का आयोजन सरकार की अनुमति पर निर्भर करता है।
मौलाना जैदी ने स्पष्ट किया कि जब सरकार अनुमति देती है, तभी सड़कों पर नमाज होती है। सरकार अपनी आवश्यकता और व्यवस्था के अनुसार निर्णय लेती है। उन्होंने कहा कि सरकार और नमाजी दोनों समझदार हैं।धर्मगुरु ने यह भी कहा कि नमाज का उद्देश्य किसी के मार्ग में बाधा उत्पन्न करना नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर नमाज किसी को परेशान करने के लिए पढ़ी जाए, तो वह उचित नहीं है। मौलाना ने समुदाय से अपील की है कि सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए। मैं सरकार से गुजारिश करता हूं कि हम लोगों को भी कहीं एक बड़ी जमीन दे जहां मस्जिद बनाकर हम बड़ी संख्या में नमाज अदा कर सके जिससे अवाम को कोई दिक्कत न आए।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव