सांसद रमेश अवस्थी ने पीएम मोदी से मुलाकात कर बंद पड़ी मिलों की दी जानकारी

कानपुर, 28 मार्च (हि.स.)। कानपुर लोकसभा सांसद रमेश अवस्थी ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। इस मुलाकात में सांसद अवस्थी ने शहर में बंद पड़ी मिलों की जानकारी साझा की। साथ ही यह भी बताया कि किस तरह से इनका पुनरुद्धार किया जा सकता है।
मुलाकात के दौरान सांसद अवस्थी ने प्रधानमंत्री मोदी को सनातन नव गृहण के महानायक का एक विशेष मोमेंटो भेंट किया। साथ ही उन्होंने स्वयं द्वारा तैयार की गई मन की बात डायरी भी भेंट की। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक समय पहले शहर में कई मिलें थी। जिनसे देश भर में कानपुर की अलग पहचान थी। इनमें काम करने वाले हजारों लोगों का परिवार इसी पर आश्रित था। लेकिन एक-एक कर सभी मिलें बंद हो गई हैं। जिससे मजदूरों के परिवारों पर आर्थिक संकट आने के साथ ही औद्योगिक नगरी का दर्जा प्राप्त शहर भी अपनी पहचान खोता जा रहा है।
इसके साथ ही शहर में कई परियोजनाओं का बहुत ही तेजी से कार्य हो रहे हैं। जिनमें सड़कों व पुलों का निर्माण, गंगा को स्वच्छ बनाना, मेट्रो जैसी तमाम विकासों को लेकर पीएम मोदी के साथ जानकारी साझा की। सांसद ने बताया कि जब 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की थी, तब उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूकता को विशेष प्राथमिकता दी थी। इसी प्रेरणा से सांसद अवस्थी ने भी स्वच्छता अभियान के तहत कई महत्वपूर्ण कार्य किए, जिनमें देश की पहली स्वच्छता जन जागरूकता यात्रा का नेतृत्व करना, स्वच्छता टोल फ्री नंबर की शुरुआत करना और अन्य विभिन्न अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाना शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप