दशाश्वमेध, गोदौलिया इलाके में धमकी नगर निगम की टीम, अतिक्रमणकारियों पर लगाया जुर्माना, किया चालान

वाराणसी। नगर निगम प्रशासन की ओर से दशाश्वमेध और गोदौलिया इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। कई अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा गया। कई का चालान करने के साथ ही जुर्माना लगाया गया। इससे अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही।
नगर निगम के रेवेन्यू इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि घाट क्षेत्र में जिन लोगों ने अवैध रूप से दुकानें और अन्य सामग्री लगाई थी, उन्हें सख्त चेतावनी के साथ हटाया गया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की वजह से श्रद्धालुओं को घाट तक पहुंचने में कठिनाई हो रही थी, जिससे प्रशासन को यह कार्रवाई करनी पड़ी। सुशील कुमार ने यह भी बताया कि यह अभियान केवल दशाश्वमेध घाट तक सीमित नहीं है, बल्कि गोदौलिया क्षेत्र में भी सड़क और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की गई। जो लोग फुटपाथ पर दुकानें लगाकर सार्वजनिक स्थानों को बाधित कर रहे हैं, उन्हें चेतावनी दी गई और आवश्यकता पड़ने पर चालान भी किया गया।
प्रशासन के इस अभियान पर फुटपाथ विक्रेताओं ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि अगर उन्हें हटाया जाएगा तो उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा। इस पर रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने स्पष्ट कहा कि यदि फुटपाथ विक्रेताओं को कोई समस्या है, तो वे उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रख सकते हैं, लेकिन अतिक्रमण करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे लगाए गए पौधों को हटाकर कुछ लोगों ने फिर से दुकानें लगानी शुरू कर दी थीं, जिसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि दोबारा कोई अतिक्रमण करते पाया गया, तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के दौरान कई लोगों पर जुर्माना लगाया गया, जबकि कुछ को अंतिम चेतावनी देकर छोड़ा गया है। प्रशासन का यह अभियान आने वाले दिनों में और तेज किया जाएगा ताकि सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके।