गैंगस्टर आदित्य जैन को कुचामन कोर्ट में किया पेश, कई खुलासे होने की संभावना

WhatsApp Channel Join Now
गैंगस्टर आदित्य जैन को कुचामन कोर्ट में किया पेश, कई खुलासे होने की संभावना


कुचामन सिटी, 5 अप्रैल (हि.स.)। दुबई से शनिवार को भारत लाए गए वांछित अपराधी आदित्य जैन उर्फ टोनी को कड़ी सुरक्षा के बीच कुचामन के एसीजेएम न्यायालय में पेश किया गया। जैन को जयपुर से विशेष सुरक्षा में लाया गया और उसे कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस थाने और अस्पताल में कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की गईं।

अभियोजन अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि आदित्य जैन डिब्बा कॉलिंग से लोगों को कॉल करवाता था और उनके जरिए रंगदारी मांगने में भी पूरा सहयोग किया करता था। उन्होंने कहा कि इस मामले में कई खुलासे हो सकते हैं। अब पुलिस कड़ी पूछताछ करके पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने की तैयारी में है।

पेशी के दौरान कुचामन कोर्ट परिसर को पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। जयपुर और कुचामन पुलिस के अलावा चितावा थाना स्टाफ भी सुरक्षा में तैनात रहा। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया और आम लोगों की आवाजाही पर सख्त नियंत्रण रखा गया। कोर्ट ने आदित्य जैन को मुकदमा संख्या 401 में न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया। वहीं, मुकदमा संख्या 403 में प्रोटेक्शन वारंट के तहत गिरफ्तारी की अनुमति मांगी गई थी, जिस पर कोर्ट ने उसे उसी वारंट के आधार पर गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए।

आदित्य जैन को चार अप्रैल को राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने इंटरपोल रेड नोटिस के आधार पर दुबई से गिरफ्तार किया था।

भारत लाकर उससे पूछताछ की गई और फिर कानूनी प्रक्रिया के तहत कोर्ट में पेश किया गया। कुचामन सिटी में नवंबर 2024 के अंत में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर पांच व्यापारियों से दाे से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। यह कॉल्स 29 और 30 नवंबर को विदेशी नंबरों से वॉट्सएप पर की गई थी, जिसमें खुद को रोहित गोदारा गैंग का सदस्य बताकर व्यापारियों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जांच में सामने आया कि यह कॉल्स दुबई में बैठे आदित्य जैन द्वारा की गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story