जींद : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सौंपा डिप्टी स्पीकर और सीएम मीडिया कोऑर्डिनेटर को ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
जींद : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सौंपा डिप्टी स्पीकर और सीएम मीडिया कोऑर्डिनेटर को ज्ञापन


जींद, 31 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को डिप्टी स्पीकर एवं सीएम मीडिया कोऑर्डिनेट अशोक छाबड़ा को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञान के माध्यम से एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की कि जींद यूनिवर्सिटी को विस्कति करने के लिए जमीन दी जाए। यूनिवर्सिटी में टीचिंग ब्लॉक तीन ब्लॉक का निर्माण करवाया जाए।

राजकीय महाविद्यालय जींद में ऑडिटोरियम और आट्र्स ब्लॉक बनाया जाए। एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सैनी ने बताया कि विश्वविद्यालय के लिए 100 एकड़ जमीन मांग सदन में उठी थी। महाविद्यालय के ऑडिटोरियम की घोषणा हुई थी जिस पर कोई कार्रवाई नही की गई। इसके अलावा आट्र्स ब्लॉक की मांग इसलिए है क्योंकि हरियाणा सरकार ने ग्रेडेशन चार साल कर दी है। जिसके साथ आने वाले समय यूनिवर्सिटी और कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए बैठने के लिए जगह भी नहीं बची है। इस मौके पर मनदीप यादव, कणिका, मिष्ठी, प्रतीक शर्मा, रवि जोशी, मौलिक जैन, धु्रव गोयल आदि एबीवीपी कार्यकता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story