ईएमआई चुकाने के लिए अपने ही घर में की चोरी, आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। कर्ज के मकड़जाल में फंसे एसी मैकेनिक उत्तम नगर निवासी बत्ता सिंह (43) को ईएमआई चुकाने के लिए कोई रास्ता नहीं सूझा तो उसने घर से पत्नी के गहने ही चुरा लिये। इतना ही नहीं, पुलिस से बचने के लिए चोरी होने की झूठी कहानी गढ़ी। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपित की चोरी पकड़ी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर चुराए गए गहने बरामद कर लिये।

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने सोमवार को बताया कि बत्ता सिंह परिवार के साथ उत्तम नगर में रहता है। परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटे हैं। वह सेवक पार्क में एसी रिपेयरिंग शॉप चलाता है। दोनों बच्चे एसी रिपयेरिंग में पिता का हाथ बंटाते हैं। 21 मार्च को पुलिस को बत्ता सिंह ने अपने घर में चोरी होने की सूचना दी। शिकायत में बताया गया कि दोपहर 3 से 5 बजे के बीच चोर घर से सोने के गहने व 45 हजार रुपये चुरा ले गए। घटना के समय उसकी पत्नी बाजार गई थी जबकि बच्चों के साथ वह दुकान पर था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

स्थानीय पुलिस के अलावा जिले की जेल बेल सेल यूनिट ने घटनास्थल पर जाकर बत्ता सिंह की पत्नी इंद्रजीत कौर से पूछताछ की तो उसने भी वही बात दोहराई। जांच के दौरान पुलिस को घर में जबरन घुसने के कोई निशान नहीं मिले। घर का ताला या कुंडी भी तोड़ी नहीं गई थी। पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो एक कैमरे में बत्ता सिंह दोपहर 3.20 बजे अपने घर में घुसते हुए नजर आया। महज 9 मिनट में ही वह बाहर निकलता दिखाई दिया। उसकी पत्नी ने बताया कि घर की दो चाबियां हैं। घटना के वक्त एक चाबी उनके पास थी जबकि दूसरी उनके पति बत्ता सिंह के पास थी। इस आधार पर पुलिस ने बत्ता सिंह को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपित की पोल खुल गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story