यमुनानगर के उद्योगपतियों की मांग,बढ़ाया जाए गाड़ियों का ठहराव

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर के उद्योगपतियों की मांग,बढ़ाया जाए गाड़ियों का ठहराव


यमुनानगर, 31 मार्च (हि.स.)। उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा की कार्यकारिणी के सदस्यों ने यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन पर प्रमुख गाड़ियों के ठहराव और यमुनानगर-चण्डीगढ़ व करनाल रेल लाइन का कार्य आरम्भ करने की मांग को लेकर आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव शिव गोपाल मिश्र से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा।

सोमवार को जगाधरी वर्कशाप की कार्यशाला में कई विभागों के प्रमुख अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के अवसर पर महासचिव शिव गोपाल मिश्रा समारोह में शामिल होने यमुनानगर पहुंचे थे। इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के द्वारा तीन प्रमुख गाड़ियों के यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन पर ठहराव का मांग पत्र सौंपा गया।

उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के कार्यकारी अध्यक्ष संजय मित्तल ने बताया कि भावनगर एक्सप्रेस, अकाल तख्त एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस सहित तेरह गाड़ियां यमुनानगर रेलवे स्टेशन से गुजरती तो हैं परन्तु इतनी जनसंख्या के भारी मांग के बावजूद भी इनका ठहराव यमुनानगर नहीं होता। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बरसों पुरानी लंबित यमुनानगर-चंडीगढ व यमुनानगर-करनाल रेलवे लाइन पर भी शीघ्रतम कार्यवाही करवाने का अनुरोध किया।

उन्होंने बताया की जिले में मेटल, प्लाईवुड की बड़ी मंडियां है। जिले की सीमाएं पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश से लगती है। औद्योगिक दृष्टि से जिला बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और यमुनानगर-चण्डीगढ़ व यमुनानगर- करनाल रेल लाइन जो की सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है। उस पर अभी तक कार्य आरम्भ ही नहीं हुआ है। जिस पर राष्ट्रीय महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा की शीघ्र बजट आने पर कार्य शुरु करवाने का आश्वासन दिया। इससे रोजगार के नवीनतम अवसर सृजित होंगे व मार्ग में आने वाले सैकड़ों गांव विकसित होगें। इन्होंने तीन ट्रेनों के ठहराव पर जल्द ही भारत सरकार से बातचीत कर अति शीघ्र सकारात्मक परिणाम दिलाने का भरोसा दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

Share this story

News Hub