शिक्षा व कौशल का उपयोग समाज की उन्नति के लिए करें : डॉ. धर्मेन्द्र कुमार

एआई एंड डेटा साइंस विभाग ने आयोजित की विदाई पार्टी
हिसार, 31 मार्च (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के शिक्षण खंड-4 के सभागार में एआई एंड डेटा साइंस विभाग के स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष
के विद्यार्थियों द्वारा द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन
किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार एवं डॉ. सुनील कुमार
ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने प्राध्यापकों के प्रति सम्मान
प्रकट करते हुए उनके मार्गदर्शन और योगदान की सराहना की।
विभागाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को उज्ज्वल
भविष्य की शुभकामनाएं दीं और समाज में दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों से दूर रहने की शपथ
दिलाई। डॉ. सुनील कुमार ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे देश के आदर्श
नागरिक बनें और अपनी शिक्षा तथा कौशल का उपयोग समाज की उन्नति के लिए करें।
विदाई समारोह में विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों
से कार्यक्रम को रंगारंग बना दिया। प्रथम वर्ष से नीलिमा, ज्योति तथा द्वितीय वर्ष
से कीर्ति, खुशी, पिंकी, प्रिया, सतबीर, अक्षत, दीपक और आरजू ने शानदार प्रस्तुतियां
दीं। प्राध्यापकों ने भी अपने नृत्य प्रदर्शन से समारोह में उत्साह बढ़ाया। इस आयोजन
को सफल बनाने में विभाग की शिक्षिकाओं पारुल और ज्योत्सना का विशेष योगदान रहा। विभाग
के शिक्षक पारू राज और संदीप ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई और विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल
भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
समारोह में विशेष पुरस्कार भी दिए गए, जिनमें सुमित को मिस्टर फेयरवेल, अंकिता
को मिस फेयरवेल, दीपक को मिस्टर पर्सनालिटी, खुशी को मिस पर्सनालिटी, विशेष को ऑल-राउंडर
, अक्षत को मिस्टर परफेक्ट व पूनम को मिस परफेक्ट का पुरस्कार दिया गया। यह आयोजन न
केवल विद्यार्थियों के लिए एक अविस्मरणीय क्षण बना, बल्कि विभाग के सौहार्दपूर्ण वातावरण
को भी दशार्ता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर