पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने पुलिस लाइन का किया निरक्षण

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने पुलिस लाइन का किया निरक्षण


पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने पुलिस लाइन का किया निरक्षण


पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने पुलिस लाइन का किया निरक्षण


जौनपुर, 21 मार्च (हि.स.)। वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने शुक्रवार को जौनपुर पुलिस लाइन का दौरा किया। उन्होंने साप्ताहिक परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया। पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए दौड़ लगवाई गई। अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी कराई गई।

आईजी ने पुलिस लाइन परिसर का व्यापक निरीक्षण किया। इसमें पुलिस मेस, कैंटीन, बैरक, चिकित्सालय और यातायात कार्यालय शामिल थे। उन्होंने जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, गणना कार्यालय और अंगुष्ठ छाप कार्यालय का भी जायजा लिया। आदेश कक्ष, स्टोर कार्यालय, गार्ड रूम, एमटी शाखा और डायल 112 कार्यालय की भी समीक्षा की। सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान जौनपुर के एसपी डॉ. कैस्तुभ, एसपी नगर आयुष श्रीवास्तव और एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अनुपम सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story