बरात से लौट रही स्कार्पियो डिवाइडर से टकराई, दो भाइयों समेत चार की मौत

WhatsApp Channel Join Now
बरात से लौट रही स्कार्पियो डिवाइडर से टकराई, दो भाइयों समेत चार की मौत


बिहार के बेगूसराय में नेशनल हाई-वे पर हुआ हादसा

पटना, 23 मार्च (हि.स.)।

बिहार में बेगूसराय में बड़ा रविवार की सुबह दुखद हादसा हो गया। बारात से लौटते समय स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार दो भाइयों समेत चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया है।

हादसा बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत खतोपुर चौक के पास नेशनल हाई-वे-31 पर हुआ। पुलिस के मुताबिक

मृतकों की पहचान मनोज कुमार सिन्हा के 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और उसके भाई अभिषेक कुमार, रुदल पासवान के 19 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार और जगदीश पंडित का 18 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी चंदन महतो के पुत्र अभिषेक कुमार की शादी की बारात साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यू जाफर नगर गई थी। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर को तोड़ते हुए वह हाई-वे पर पलटी गई। इससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story

News Hub