वाराणसी : हरहुआ में दो सड़क हादसे, युवक और महिला कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल

वाराणसी। हरहुआ क्षेत्र में रिंग रोड फेज-1 पर हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक और एक महिला कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
पहला हादसा दोपहर में वाजिदपुर में हुआ, जहां बड़ागांव निवासी अजय मौर्या को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में अजय के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
दूसरा हादसा रिंग रोड चौराहे पर हुआ। आजमगढ़ निवासी महिला कांस्टेबल किरन, ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से तरना स्थित अपने कमरे पर लौट रही थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गईं और उनका पैर फैक्चर हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल कांस्टेबल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
दोनों हादसों के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। दुर्घटनाओं में शामिल वाहन और उनके चालकों की तलाश की जा रही है।