द्रबशाला किश्तवाड़ में सड़क हादसा, एक की मौत, एक घायल
जम्मू,, 23 मार्च (हि.स.)। द्रबशाला के ज़ीरो पॉइंट रैटल हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। हादसा कैम्पर वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुआ। यह वाहन मेघा कंपनी के तहत संचालित था, जो रैटल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत है।
यह परियोजना जम्मू-कश्मीर स्टेट पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड और नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन का संयुक्त उपक्रम है। मृतक की पहचान आशीष कुमार, निवासी गांव केवा बुंजवाह के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, वह परियोजना स्थल पर डंपरों का नाइट शिफ्ट इंचार्ज सुपरवाइजर था। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाठरी ले जाया गया जहां कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। घायल की पहचान सोनू कुमार पुत्र कुलदीप कुमार, निवासी द्रबशाला के रूप में हुई है। वह रैटल हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के एचआर विभाग में टाइमकीपर के रूप में कार्यरत था। पहले उसे प्राथमिक उपचार के लिए ठाठरी ले जाया गया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज डोडा रेफर कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार हादसे में शामिल कोई भी व्यक्ति कंपनी द्वारा नियुक्त पेशेवर ड्राइवर नहीं था। इससे परियोजना स्थल पर सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता