वाराणसी : 57 लाख रुपये की धोखाधड़ी, छानबीन में जुटी पुलिस

वाराणसी। आर्थिक तंगी का हवाला देकर 57 लाख रुपये उधार ले लिए, लेकिन जब पैसे लौटाने की बात सामने आई तो देने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। पहड़िया के गणपत नगर कॉलोनी निवासी संतोष कुमार की शिकायत पर पुलिस दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज छानबीन कर रही है।
गणपत नगर कॉलोनी, पहड़िया निवासी संतोष कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि मंडुवाडीह के घुघुलपुर जलाली पट्टी निवासी सुरेंद्र जायसवाल और उनकी पत्नी प्रीति जायसवाल ने आर्थिक परेशानी का हवाला देकर उनसे 60 लाख रुपये उधार मांगे। दंपती ने जल्द ही राशि लौटाने का आश्वासन दिया, जिस पर विश्वास करते हुए संतोष कुमार ने उनकी कंपनी कनक प्रीति निधि लिमिटेड के खाते में 57.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
हालांकि, कई महीने बीतने के बावजूद जब संतोष कुमार ने अपनी रकम वापस मांगी, तो दंपती टालमटोल करने लगे। बार-बार मांगने पर आरोपियों ने न केवल रकम लौटाने से इनकार कर दिया, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। संतोष कुमार की शिकायत पर पुलिस ने सुरेंद्र जायसवाल और प्रीति जायसवाल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।