मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक मौत, तीन घायल

WhatsApp Channel Join Now
मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक मौत, तीन घायल


फतेहपुर, 24 मार्च (हि.स.)। जाफरगंज थाना क्षेत्र के कानपुर-बांदा सागर हाईवे पर सोमवार को दो माेटरसाइकिलाें में सीधी भिड़ंत हाे गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

जाफरगंज थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कमरापुर गांव निवासी देशराज पाल (55) अपने छोटे भाई देव कुमार पाल के साथ बाइक से ललौली थाना क्षेत्र के बरौहा गांव अपने ननिहाल गए थे। आज वापस लौटते समय जैसे ही दाेनाें बाइक से जाफरगंज इलाके कानपुर-बांदा सागर हाईवे पर रावतपुर पुल के पास पहुंचे तभी बिंदकी की ओर जा रही ललौली के सिंधाव गांव निवासी रमाकांत अवस्थी के बेटा नितिन अवस्थी व लक्ष्मीकांत अवस्थी की बाइक से भिड़ गए। इस सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने बाइक सवार चारों लोगाें काे घायल हालत में सीएचसी बिंदकी पहुंचाया, जहां देशराज को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। नितिन व देव कुमार काे नाजुक हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना में मामूली रूप से चोटिल लक्ष्मीकांत काे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।------------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

Share this story

News Hub