डीएम-एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया


जौनपुर, 23 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने रविवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेल के हर बैरक का गहनता से व्यवस्थाओं काे जायजा लिया। इस दौरान बैरक में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
जिलाधिकारी ने बंदियों से संवाद किया। अधिकारियों ने जेल की रसोई में बंदियों के लिए बनाए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी परखी। जिला कारागार के अस्पताल का भी निरीक्षण कर मरीजों के उपचार व दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने जेल की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने जेल प्रशासन से बैरक व जेल की अन्य व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव