डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बाराबंकी के डिप्टी सीएमओ को किया निलंबित

WhatsApp Channel Join Now
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बाराबंकी के डिप्टी सीएमओ को किया निलंबित


-उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रिश्वत मामले का संज्ञान लेते हुए की कार्रवाई, सीएमओ के खिलाफ भी जांच के आदेश

लखनऊ, 28 मार्च(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ मंत्री ब्रजेश पाठक ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बाराबंकी में तैनात स्वास्थ विभाग के दो बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की है। उपमुख्यमंत्री ने यह कार्रवाई एनओसी देने के बदले मांगी गई रिश्वत की शिकायत मामले में की है।

ब्रजेश पाठक ने बाराबंकी के उप मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव दीक्षित को निलंबित कर दिया है। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवधेश यादव के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर उपमुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। योगी सरकार आमजन और सुशासन की सरकार है। यहां भ्रष्टाचार करने वालों की जगह नहीं है। ये आम जनता की सरकार है। ब्रजेश पाठक ने यह जानकारी अपने एक्स पर साझा की है। इसके अलावा कई अन्य जिलाें के अधिकारियों के खिलाफ भी उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

Share this story

News Hub