हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय का 415.82 करोड़ रुपए का बजट पारित

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय का 415.82 करोड़ रुपए का बजट पारित


कुलपति की अध्यक्षता में कार्यकारी परिषद की 101वीं व विश्वविद्यालय कोर्ट की 36वीं बैठक आयोजितहिसार, 1 अप्रैल (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की 101वीं तथा विश्वविद्यालय कोर्ट की 36वीं बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के कमेटी हाल में हुई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की जबकि संचालन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. विजय कुमार ने किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडे पास किए गए। उन्होने कार्यकारी परिषद व विश्वविद्यालय कोर्ट के सदस्यों को विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 से शुरू किए जाने वाले नए कोर्सों के बारे में अवगत कराया। शैक्षणिक सत्र 2025-26 से विश्वविद्यालय में नियमित बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग व एमए संस्कृत कोर्स शुरू किए जाएंगे। वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए सायंकालीन सत्र में बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, बीटेक कंप्यूटर साइंस व एमबीए कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से 10 ऑनलाइन कोर्स शुरू किए जाएंगे। ऑनलाइन माध्यम से एमएससी मैथेमेटिक्स, एमए हिंदी, एमए इंगलिश, मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस, बीए मास कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग, डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी, डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिप्लोमा इन डेटा साइंस व डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस कोर्स शुरू होंगे। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय द्वारा 15 ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाएंगे। इन कोर्सों में सर्टिफिकेट इन जावा, सर्टिफिकेट इन डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (डीबीएमएस), सर्टिफिकेट इन डेटा स्ट्रक्चर्स यूजिंग सी एंड सी ++, सर्टिफिकेट इन पीएचपी, सर्टिफिकेट इन एचटीएमएल विद सीएसएस, सर्टिफिकेट इन सी #, सर्टिफिकेट इन डिजिटल फ्रीलांसिंग, सर्टिफिकेट इन सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्टिफिकेट इन इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (एचएस-सीआईटी) (ए), सर्टिफिकेट इन इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, सर्टिफिकेट इन एडवांस्ड टैली, सर्टिफिकेट इन बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसिज एंड इंश्योरेंस, सर्टिफिकेट इन रिटेल मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट इन पायथॉन व सर्टिफिकेट इन डेटा एंट्री एंड डेटा मैनेजमेंट कोर्स शामिल हैं। इन कोर्सों का संचालन विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन द्वारा हरियाणा नॉलेज कोरपोरेशन लिमिटेड के साथ मिलकर करेगा। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शुरू किए गए कोसों के बारे में बताया कि इन कोर्सों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत शुरू किया गया तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत री-स्ट्रक्चर किया गया। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में भी 17 सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए थे। इन कोर्सों में सर्टिफिकेट इन इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (एचएस-सीआईटी) (ए+), सर्टिफिकेट इन इंगलिश कम्युनिकेशन एंड सॉफ्ट स्किल्स, सर्टिफिकेट इन ऑफिस एसिसटेंस, सर्टिफिकेट इन फाइनेंशियल एकाउंटिंग, सर्टिफिकेट इन एडवांस्ड एक्सेल, सर्टिफिकेट इन एडवांस्ड एकाउंटिंग, सर्टिफिकेट इन आईटी नेटवर्क स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन आईटी सिक्योरिटी स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन आईटी डेस्कटॉप एंड हार्डवेयर स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन फोटो एडिटिंग, सर्टिफिकेट इन एडोब डीटीपी, सर्टिफिकेट इन कोरल ड्रा, सर्टिफिकेट इन ऑटोकैड, सर्टिफिकेट इन ग्राफिक डिजाइनिंग, सर्टिफिकेट इन वेब डिजाइनिंग, र्सिर्टफिकेट इन वीडियो एडिटिंग व सर्टिफिकेट इन सी एंड सी++प्रोग्रामिंग शामिल थे।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि बैठक में विश्वविद्यालय का 415.82 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया है। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। हरियाणा सरकार ने विश्वविद्यालय को 95 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है।विश्वविद्यालय इस वितीय सत्र में शिक्षण खंड-8 का विस्तार, मैकेनिकल इंजीनियरिंग कार्यशाला का विस्तार तथा लड़कों व लड़कियों के लिए एक-एक छात्रावास का निर्माण करेगा। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के लिए नए मकान, मल्टीपरपज हॉल, अनुसूचित जाति की छात्राओं के लिए लड़कियों के छात्रावास का विस्तार/निर्माण तथा आठ लेन के सिंथेटिक ट्रेक का निर्माण किया जाएगा। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय ने 104 पेटेंट प्रस्तुत किए हैं, जिनमें से 20 पेटेंट प्रकाशित हो चुके हैं तथा इनमें से कुछ पेटेंट की व्यावसायीकरण की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में 2023-24 में विद्यार्थियों की संख्या 7107 थी, जो कि 2024-25 में बढ़कर 9300 हो गई जबकि विश्वविद्यालय में पीएचडी शोधार्थियों की संख्या 2024-25 में 750 से बढ़कर 920 हो गई है।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बैठक में उपस्थित कार्यकारी परिषद के नए सदस्यों का स्वागत किया। इस बैठक में वित्त विभाग के नामित सदस्य केएस मलिक, तकनीकी शिक्षा विभाग के नामित सदस्य डा. केके कटारिया व कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ऑनलाइन जुड़े। बैठक में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के कुलपति प्रो. जेपी यादव, प्रो. बीबी गोयल, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. सुनीता महला, प्रो. विकास वर्मा, प्रो. संदीप आर्य, प्रो. योगेश चाबा, प्रो. सुमित्रा सिंह, प्रो. आशा गुप्ता, प्रो. डीसी भट्ट, डा. मणी श्रेष्ठ, सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष सोमदत्त, प्राचार्य डा. कमलेश दुहन व प्राचार्य डा. पवित्र मोहन शर्मा उपस्थित रहे।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विश्वविद्यालय कोर्ट की बैठक के नए सदस्यों प्रो. जेपी यादव, प्रो. एससी जैन, प्रो. कमल दत्त शर्मा, प्रो. एसके तोमर, प्रो. नरेन्द्र श्योराण, प्रो. योगेश चाबा, प्रो. सुजाता सांघी, प्रो. एनके बिश्नोई, प्रो. आशा गुप्ता, प्रो. अलका शर्मा, सुमन दहिया, डा. संगीता, डा. विजेन्द्र पाल सैनी, प्राचार्य डा. कमलेश दुहन व प्राचार्य डा. विवेक कुमार सैनी का स्वागत किया। इसके अतिरिक्त बैठक में तकनीकी शिक्षा विभाग के डा. केके कटारिया ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story

News Hub