इंदौर जिले में प्रारंभ हुआ नया शैक्षणिक सत्र, स्कूल चलें हम अभियान भी हुई शुरूआत

WhatsApp Channel Join Now
इंदौर जिले में प्रारंभ हुआ नया शैक्षणिक सत्र, स्कूल चलें हम अभियान भी हुई शुरूआत


- कलेक्टर की उपस्थिति में सीएम राइज स्कूल में मनाया गया प्रवेशोत्सव

इंदौर, 31 मार्च (हि.स.)। इंदौर जिले में नया शैक्षणिक सत्र मंगलवार से प्रारंभ हुआ। पहले दिन स्कूल चलें हम अभियान की शुरूआत भी हुई। इंदौर जिले के सभी स्कूलों में आज प्रवेशोत्सव मनाया गया। नव प्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर, पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया गया। कलेक्टर आशीष सिंह ने बाणगंगा स्थित शासकीय अहिल्या आश्रम सीएम राइज स्कूल पहुंचकर प्रवेशोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों से चर्चा भी की तथा स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं और नवाचार को भी देखा।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि शासकीय स्कूलों में अब शिक्षकों एवं आवश्यक संसाधनों की कमी नहीं है। इस वजह से स्कूलों की शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक उपलब्धियां दिखाई देने लगी है। सम्पूर्ण समाज का विश्वास अब शासकीय स्कूलों के प्रति लौटने लगा है। नवीन शैक्षणिक सत्र में शासकीय विद्यालयों में प्रवेशित विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिंदगी में किसी भी प्रकार का अभाव जिज्ञासु विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य से दूर नहीं कर सकता है। संकल्प के साथ की गई मेहनत सफलता दिलवाएगी। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने विद्यालय के रखरखाव और उपलब्धियों की सराहना की। कलेक्टर आशीष सिंह ने विद्यालय को पांच वाटर कूलर देने की घोषणा की।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन ने छात्राओं से कहा कि विषय को पढ़े, फिर समझे, फिर उससे उपजे प्रश्नों का समाधान अपने गुरुजनों से करने के बाद फिर उसे लिखकर देखें। ऐसा करने से आपको विषय भी समझ में आकर सरल लगने लगेंगे। इस अवसर पर संयुक्त संचालक शिक्षा अरविंद सिंह एवं पार्षद सीमा भाटी भी उपस्थित थी। अतिथि द्वय ने छात्राओं का तिलक लगाकर तथा फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें भी प्रदाय की गई। स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधिकारी सुषमा वैश्य ने दिया। अतिथि स्वागत नरेन्द्र जैन एवं आभार प्राचार्य दीपक हलवे ने माना।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub