खरखौदा को गोहाना में शामिल करने की अफवाह से भ्रमित न हों:विधायक पवन

-नगर पालिका
खरखौदा के चेयरमैन ने संभाला कार्यभार
सोनीपत, 1 अप्रैल (हि.स.)। नगर पालिका खरखौदा के नवनिर्वाचित चेयरमैन हीरालाल इंदौरा
ने मंगलवार को कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने जनता का आभार
व्यक्त करते हुए कहा कि वे शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने आश्वासन
दिया कि प्रदेश में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार होने के कारण खरखौदा के विकास में किसी
प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी।
इस दौरान विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि कुछ लोग खरखौदा को गोहाना
में शामिल करने की अफवाह फैला रहे हैं, जिससे जनता में भ्रम की स्थिति बन रही है। उन्होंने
बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी हाल में खरखौदा को
गोहाना में नहीं मिलाया जाएगा। विधायक ने कहा कि हमें अफवाहों पर ध्यान न देकर शहर
के औद्योगिक विकास पर फोकस करना चाहिए।
चेयरमैन हीरालाल इंदौरा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास
कार्यों की हर महीने समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि
यदि किसी भी नागरिक को अपने जायज कार्यों के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़े तो सख्त
कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके कार्यकाल में किसी भी सरकारी जमीन
पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।
कार्यालय में कार्यभार संभालने के अवसर पर चेयरमैन हीरालाल
इंदौरा का फूलमाला और बुके देकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर एसडीएम डॉ. निर्मल
नागर सहित दिनेश ठेकेदार, जयकंवार राणा, सोनिया अग्रवाल, एडवोकेट अनिल, जयकरण ठेकेदार,
अश्विनी, शक्ति ठेकेदार, रामनिवास, विजयपाल, नरेंद्र जांगड़ा, आशीष सरपंच, पूर्व चेयरमैन
राजबीर, नपा सचिव पंकज जून, ओमप्रकाश आत्रेय, गुलशन ठेकेदार, ब्लॉक अध्यक्ष सतेंद्र,
पवन शर्मा, नरेश पाराशर वनगर पालिका के सभी
नव निर्वाचित पार्षद मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना