वाराणसी में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हुई शुरुआत, संक्रामक बीमारियों के प्रसार को रोकेंगे

वाराणसी। जनपद में मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा स्कूल चलो अभियान एवं प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अभियान के जरिये जल जनित बीमारियों, संचारी रोगों और अन्य संक्रामक बीमारियों के प्रसार को रोका जाएगा। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु', एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कम्पोजिट विद्यालय, शिवपुर से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूल चलो अभियान एवं प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को स्कूल बैग, पाठ्य पुस्तकें और अन्य शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई।
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद मेमोरियल राजकीय चिकित्सालय (एसवीएम) भेलूपुर से एंटी-लार्वा छिड़काव कर्मियों और फॉगिंग मशीनों को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास जल जमाव न होने दें और स्वच्छता बनाए रखें, ताकि संचारी रोगों का प्रसार रोका जा सके।
इस अवसर पर विधायक ने बताया कि नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों के समन्वय से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में पिछले वर्षों की तुलना में कमी आई है। 2023 में डेंगू के 491, मलेरिया के 27 और चिकनगुनिया के 124 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 2024 में ये संख्या क्रमशः 425, 13 और 92 रही। 2025 में अब तक डेंगू के सिर्फ 22, मलेरिया के 2 और चिकनगुनिया के 18 मरीज सामने आए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि यह अभियान 1 से 31 अप्रैल 2025 तक चलेगा, और 10 से 31 अप्रैल के बीच दस्तक अभियान भी संचालित किया जाएगा। अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में 68 और ग्रामीण क्षेत्र में 56 डेंगू हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य अधिकारी, शिक्षाविद और नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।