लखनऊ में सौ बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
Mar 24, 2025, 15:02 IST
WhatsApp Channel
Join Now

लखनऊ, 24 मार्च(हि.स.)। लखनऊ के आईटी सिटी के निकट परेहटा गांव में सौ बीघा अवैध प्लाटिंग पर सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर से
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई प्राधिकरण न्यायालय के आदेश पर की गई है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण ज़ोन दो के जोनल अधिकारी शशि भूषण पाठक ने कहा कि अवैध निर्माण कार्यों और प्लाटिंग पर प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में आज बिना मानचित्र स्वीकृत कराये ग्राम परेहटा पास आईटी सिटी में सौ बीघा अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई
पुलिस बल की माैजूदगी में की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र