सफलता की होड़ में लोग मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की कर रहे अनदेखी : सोहनलाल श्रीमाली

- मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक संतुलन से मिलेगा सच्चा सुख
मीरजापुर, 21 मार्च (हि.स.)। आधुनिक जीवनशैली में बढ़ते तनाव को दूर करने और लोगों को मानसिक शांति प्रदान करने के उद्देश्य से ‘अलविदा तनाव’ शिविर का आयोजन किया गया। महुवरिया स्थित जीआईजी ग्राउंड पर शुक्रवार को आयोजित इस शिविर में उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि सफलता की होड़ में लोग अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे तनाव उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। ऐसे में ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित यह शिविर नगरवासियों के लिए एक अमूल्य उपहार साबित होगा।
शिविर के पहले दिन उपस्थित लोगों को आत्मशांति और सकारात्मक ऊर्जा का अद्भुत अनुभव प्राप्त हुआ। ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी ने शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि ध्यान, योग और सकारात्मक चिंतन से व्यक्ति अपने भीतर शांति और आनंद का अनुभव कर सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन की चुनौतियां हमारी शक्ति की परीक्षा लेती हैं, लेकिन संतुलित मनोवृत्ति और आत्मिक शक्ति के माध्यम से हम हर तनाव को पीछे छोड़ सकते हैं।
शिविर के शुभारंभ में लोकगायक विद्यासागर प्रेमी आनंद देव और शांति निषाद ने अपने मधुर गीतों से आध्यात्मिक वातावरण तैयार किया। ब्रह्माकुमारी परिवार की नन्हीं बच्चियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद ब्रह्माकुमारी आरती बहन के भजनों ने कार्यक्रम को एक दिव्य अनुभूति में परिवर्तित कर दिया।
मुख्य वक्ता तनाव मुक्ति विशेषज्ञ ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी ने तनावमुक्त जीवन जीने के कुछ व्यावहारिक उपाय बताए। उन्होंने एक विशेष ध्यान अभ्यास भी कराया, जिससे उपस्थित लोगों ने आंतरिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव किया। इस दौरान सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश एवं विद्युत उपभोक्ता फोरम बिहार के अध्यक्ष प्रकाश दुबे, छानबे विधायक रिंकी कोल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, और काशी हिंदू विश्वविद्यालय दक्षिणी परिसर के आचार्य प्रभारी डॉ. विनोद कुमार मिश्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा