शिक्षिका मिली बागड़ी को मिलेगा शैलेश मटियानी पुरस्कार

WhatsApp Channel Join Now


रुद्रप्रयाग, 23 मार्च (हि.स.) जखोली ब्लाॅक के दूरस्थ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पौंठी की शिक्षिका मिली बागड़ी को शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्हें पठन-पाठन के साथ छात्र-छात्राओं को शिक्षणेत्तर गतिविधियों से जोड़ने और उन्हें छात्रवृत्ति के लिए प्रेरित करने के लिए दिया जाएगा। विद्यालय सहित जनपद के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी है।

वर्ष 2003 में प्राथमिक शिक्षा से अपने कॅरिअर की शुरूआत करने वाली मिली बागड़ी वर्ष 2018 में पदोन्नति पर राजकीय जूनियर हाईस्कूल पौंठी में तैनात हुईं। यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं को विषय पाठयक्रम के साथ खेल, कला और अन्य प्रतियोगिताओं से भी जोड़ा। यही नहीं, भारत सरकार के शिक्षा एवं मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से गरीब बच्चों को कक्षा से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए दी जाने वाली नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप सहित अन्य छात्रवृत्ति के लिए छात्र-छात्राओं को तैयारी कराई। बीते छह वर्षों में विद्यालय से पासआउट हुए कई छात्र-छात्राएं कक्षा 9 से 12वीं तक छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे हैं। शिक्षिका मिली बागड़ी पढ़ाने में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी का बेहतर उपयोग करती हैं जिससे उन्हें स्वयं पढ़ाने में आसानी होती है और छात्र-छात्राओं को अच्छे से समझ आता है।

शिक्षिका बागड़ी को शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए चुने जाने पर जिला शिक्षाधिकारी अजय कुमार चौधरी, खंड शिक्षाधिकारी यशवीर सिंह रावत, प्रधानाध्यापक राजकुमार तोमर ने उन्हें बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति

Share this story

News Hub