सड़क पर नमाज पढ़ने वालों पर हाेगी कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
सड़क पर नमाज पढ़ने वालों पर हाेगी कार्रवाई


बागपत, 23 मार्च (हि.स.)। जिले में ईद-उल-फितर को लेकर रविवार को पुलिस ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। कोई भी नई परंपरा नहीं हाेगी और सड़क पर नमाज अता करने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने रविवार काे बताया कि अलविदा जुमा और ईद-उल-फितर को सकुशल संपन्न कराने के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से जिले की 68 ईदगाहों और 195 मस्जिदों पर फोर्स तैनात की जाएगी। ईद को लेकर कोई नई परंपरा नहीं अपनाई जाएगी। सड़क पर नमाज नहीं होगी। परंपरा से अलग आयोजन करने वालों पर सख्त कार्रवाई हाेगी। शांति व्यवस्था के लिए पीस कमेटी और धर्मगुरूओं से बात कर ली गई है। संवेदनशील और मिश्रित इलाकों की ड्रोन कैमरों से निगरानी और पैदल गश्त की जाएगी। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर नजर रखी जा रही है। थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी की जवाबदेही भी तय की गई है।

गौरतलब है कि पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज मेरठ कलानिधि नैथानी ने सभी जिलों के एसपी को अलविदा जुमा और ईद-उल-फितर को सकुशल संपन्न कराने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

Share this story

News Hub