ब्राह्मण सभा का राज्य स्तरीय सम्मेलन नाहन में आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
ब्राह्मण सभा का राज्य स्तरीय सम्मेलन नाहन में आयोजित


नाहन, 23 मार्च (हि.स.)।जिला मुख्यालय नाहन में आज हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा का राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में ब्राह्मण समाज से जुड़ी समस्याओं और मांगो समेत देव एवं शास्त्र शक्ति को लोगों तक पहुंचाने और जन-जन को इसके प्रति जागरूक करने को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई । राज्य स्तरीय सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश के कई जिलों से पहुंचे ब्राह्मण समाज से जुड़े पदाधिकारियों ने भाग लिया।

ब्राह्मण सभा के राज्य अध्यक्ष मनमोहन गौतम ने बताया कि ब्राह्मण सभा देव एवं शास्त्र शक्ति को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश भर में प्रशिक्षण संस्थान खोलेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार से प्रत्येक जिला में पांच बीघा भूमि इसके लिए देने और केंद्र समेत प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्रालय से धन उपलब्ध करवाने की मांग उठाई गई है। सनातन संस्कृति संरक्षण और प्रशिक्षण के लिए यहां प्रशिक्षण संस्थान खोले जाएंगे।ताकि हमारी सनातन संस्कृति जन-जन तक पहुंचे । युवा वर्ग इससे प्रेरित हो और उसका भविष्य उज्जवल रहे ।

उन्होंने बताया कि सनातन संस्कृति के प्रति जगह-जगह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि यहां सम्मेलन में बिखरते ब्राह्मण समाज को एकजुट करने और ब्राह्मण समाज से जुड़ी समस्याओं को प्रदेश सरकार के समक्ष उठाने को लेकर भी निर्णय लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story

News Hub