जींद : दो बाइकों की भिडंत में युवक की मौत, दूसरा गंभीर


जींद, 23 मार्च (हि.स.)। नरवाना में शनिवार देर शाम को दो बाइकों के बीच हुई भिडंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक घायल हो गया। हादसे के दौरान मंत्री कृष्ण बेदी के काफिले की सरकारी गाड़ी गुजर रही थी तो घायलों को गाड़ी में डालकर नरवाना अस्पताल पहुंचाया।
रविवार काे पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार नरवाना क्षेत्र के शाम पौने सात बजे के करीब गांव फरैण कलां व दबलैन के बीच में दो बाइक आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एक बाइक पर फुलियां कलां गांव के सरपंच का भतीजा जयभगवान सवार था जबकि दूसरे बाइक पर सवार युवक की पहचान नहीं हो पाई। जयभगवान के सिर में गंभीर चोट लगने पर ज्यादा खून बहने के कारण उसकी अस्पताल में ले जाते समय मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक चालक के भी चेहरे पर गंभीर चोटें आई। जो बेहोशी की हालत में था। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर होने का हादसा होने पर डायल.112 की टीम मौके पर पहुंची और बाइक को एक साइड में हटाया गया ताकि उनको देखते हुए कोई हादसा न हो। मृतक युवक जयभगवान के स्वजन नागरिक अस्पताल में पहुंचे और शव की शिनाख्त की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मृतक युवक के शव का रविवार को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा