लखनऊ सुपर जायंट्स ने चोटिल मोहसिन की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में किया शामिल


नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में अपने अभियान की शुरुआत से पहले टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। फ्रेंचाइजी ने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को अपने स्क्वाड में शामिल किया है। टीम के गेंदबाज मोहसिन खान चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में एलएसजी ने मोहसिन की जगह शार्दुल को अपने साथ जोड़ा है। रविवार को आईपीएल ने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बयान में इसकी जानकारी दी है।
Also Read - बेसिक शिक्षा विभाग के 16 फर्जी शिक्षक बर्खास्त
आईपीएल के बयान के अनुसार लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है, जो चोट के कारण टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन से बाहर हो गए हैं। अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल (आरएपीपी) से उनके आरक्षित मूल्य 2 करोड़ रुपये पर अनुबंधित किया गया है।
शार्दुल का आईपीएल प्रदर्शनशार्दुल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं बिके नहीं थे, लेकिन अब लखनऊ ने उन्हें बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। शार्दुल का अभी तक अच्छा आईपीएल रिकॉर्ड रहा है। शार्दुल ठाकुर अब तक आईपीएल की पांच टीमों के लिए खेल चुके हैं। शार्दुल चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अब तक इस लीग में 95 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 94 विकेट लिए हैं और 138.92 के स्ट्राइक रेट से 307 रन भी बनाए हैं।
एलएसजी सोमवार को खेलेगी अपना पहला मैचएलएसजी अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत सोमवार यानी 24 मार्च को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह