सांसद त्रिवेंद्र सिंह ने हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 7 अप्रैल (हि.स.)। तीन वर्षों के लंबे अंतराल के बाद हिमगिरि एक्सप्रेस का रुड़की रेलवे स्टेशन पर ठहराव एक बार फिर शुरू कर दिया गया है। सोमवार सुबह ट्रेन के आगमन पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सुविधा की बात है कि यह ट्रेन अब यहां रुकेगी, जिससे काफी यात्रियों को इसका लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि आने वाले तीन-चार माह में रुड़की रेलवे स्टेशन पूरी सुविधाओं से युक्त होगा। 15 से 20 दिनों में झबरेड़ा-देवबंद रेलवे लाइन भी शुरू हो जाएगी, जिससे दिल्ली के सफर में आधा से पौना घंटे का समय बचेगा। उन्होंने कहा कि सहारनपुर-लक्सर और हरिद्वार सटल एक्सप्रेस जल्द चालू हो। इसके प्रयास भी किए जा रहे हैं।

हिमगिरि एक्सप्रेस का ठहराव करीब 3 साल से रुड़की में बंद था, जबकि रुड़की रेलवे स्टेशन ए श्रेणी में दर्ज है। जिसके कारण केंद्र सरकार की अमृत रेलवे स्टेशन योजना में रुड़की रेलवे स्टेशन बना है। लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हिमगिरि एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू करने की मांग उठी थी। रुड़की स्टेशन पर सुबह 3 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी, जिसके लिए दो मिनट का स्टॉपेज होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story