प्रशासन की उदासीनता, पीपरछेड़ी में नहीं थम रहा अतिक्रमण


धमतरी, 15 अप्रैल (हि.स.)।चुनावी सीजन और आचार संहिता का फायदा उठाते हुए गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध ढंग से गांव के शासकीय जमीन को चिन्हांकित करके उसमें बेजा कब्जा कर लिया है, जो नियम विरूद्ध है। अतिक्रमणकारियों को देखकर अन्य ग्रामीण भी मन बना रहा है। अतिक्रमण से गांव का माहौल खराब होने लगा है, ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने अवैध कब्जा को हटाने की मांग को लेकर पिछले दिनों कलेक्ट्रेट कार्यालय भी पहुंचे थे, लेकिन अतिक्रमण को हटाने शासन-प्रशासन गंभीर नहीं है। प्रशासन की उदासीनता से गांव का माहौल खराब होने लगा है।
जिला मुख्यालय धमतरी से भखारा-रायपुर मार्ग में ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी है, यहां कुछ व्यक्तियों के द्वारा गांव के शासकीय भूमि को चिन्हित कर अतिक्रमण कर लिया है और कुछ लोगों के द्वारा किया जा रहा है। इसकी शिकायत लेकर ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी और ग्राम विकास समिति के पदाधिकारी व ग्रामीणों ने पिछले दिनों कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा को एक और सात अप्रैल को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन आज तक इस पर किसी तरह कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्राम पीपरछेड़ी देमार के सरपंच आशनी साहू और उपसरपंच चोखालाल देशमुख ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में आचार संहिता लागू के बीच गांव में कुछ लोगो द्वारा अवैध अतिक्रमण व अवैध निर्माण कार्य किया गया है। पंचायत चुनाव के आचार संहिता के दौरान दो ग्रामीणों ने मनमानी करते हुए बगैर पंचायत की अनुमति के बिना जबरदस्ती शासकीय घास भूमि पर ईंट, सीमेंट, छड़, रेत और गिट्टी डालकर निर्माण कार्य कर रहे हैं। पंचायत द्वारा मना करने समझाइश देने के बाद भी काम बंद नहीं किया। पंचायत व ग्राम विकास समिति द्वारा मना करने पर उलटे अतिक्रमकारी पंचायत प्रतिनिधियों को धमकी देता है, जो उचित नहीं है। संबंधित व्यक्तियों को पंचायत से तीन बार सूचना नोटिस दिया है, लेकिन इसकी अवहेलना कर स्वयं अपने परिवार एवं मजदूरों के साथ ग्राम पंचायत तथा ग्राम की व्यवस्था के खिलाफ जाकर अतिक्रमण पर अड़े हुए है। इसकी शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा एक अप्रैल को और सभी ग्रामीणों व ग्राम विकास समिति द्वारा सात अप्रैल को कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी व तहसीलदार धमतरी को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन आज 15 अप्रैल तक उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होना समझ से परे है। प्रशासन के उदासीन रवैए से अतिक्रमण पर अब तक रोक नहीं लग पाया है।
शासन-प्रशासन से पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम विकास समिति व सभी ग्रामीण तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। अतिक्रमण नहीं हटाने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों और कुछ ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि भखारा-रायपुर रोड के गांव पहुंच मार्ग पर शेड बनाकर एक व्यक्ति ने अतिक्रमण किया है, जिससे यहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बना रहता है। ऐसे में लोगों ने इसे भी तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है, क्योंकि यहां पर अतिक्रमण से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा