वाराणसी के सबसे प्रतिष्ठित वाट्सएप ग्रुप ‘खबर बनारस’ ने पूरे किये 10 साल, इस ग्रुप में पड़ने वाली सूचनाओं का अधिकारी भी लेते हैं तुरंत संज्ञान

ग्रुप के एडमिन अरशद आलम (Arshad Alam) ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा, “अप्रैल 2025 में खबर बनारस ने 10 साल पूरे किए हैं। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि इतने वर्षों से हम सभी एक साथ जुड़े हैं।” अरशद ने अपने संदेश में ग्रुप के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों और सभी सदस्यों की सक्रियता और योगदान के बिना यह ग्रुप इतना सफल नहीं हो पाता। इन 10 वर्षों में हमने खुशियां और दुख बांटे, एक-दूसरे की संस्कृति और परंपराओं को समझा और मजबूत दोस्ती बनाई।”
उन्होंने आगे कहा, “हमें उम्मीद है कि भविष्य में भी यह ग्रुप और मजबूत होगा। हम और अधिक यादगार पल साझा करेंगे और खबर बनारस को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।” ‘खबर बनारस’ न केवल खबरों का मंच है, बल्कि यह शहर के सामाजिक और प्रशासनिक ताने-बाने को जोड़ने वाला एक सेतु भी है। इस ग्रुप की सक्रियता और विश्वसनीयता ने इसे वाराणसी की डिजिटल दुनिया में एक अनूठा स्थान दिलाया है।