Vaishakh Month 2025: वैशाख माह में करें इन चीजों का अद्भुत दान, जन्मों तक बने रहेंगे महाधनवान, बरसेगी लक्ष्मी-नारायण की कृपा

वैशाख महीने को अति पवित्र और श्रेष्ठ माना गया है. स्कंद पुराण में बताया गया है कि वैशाख मास सनातन धर्म में बताए गए सभी 12 महीनों में से एक ऐसा माह है जो भगवान विष्णु को सबसे प्रिय है. इस वैशाख माह में स्नान, दान और ध्यान करने से अनेक पुण्यों की प्राप्ति हो सकती है. आइए विस्तार से जानें कि वैशाख महीने में किन चीजों का दान करना अति शुभ होता है और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है.
वैशाख मास में दान
वैशाख माह में जो भी व्यक्ति जल का दान करे उसे उन सभी पुण्यों की प्राप्ति हो सकती है जिनके लिए अन्य महीने में तीर्थ यात्रा करनी पड़ती है और कई तरह के दान करने पड़ते हैं.
वैशाख माह में जो भी व्यक्ति जलदान और पंखे का दान नहीं करता है व नरक के समान यातना भोगता है.
वैशाख माह में छाते का दान नहीं करने वाले व्यक्ति को छाया हीन होना पड़ता है. ऐसे लोग क्रूर, पिशाच बनकर रहते हैं.
वैशाख महीने में जो भी व्यक्ति जूते का दान करे वो जीते जी सांसारिक दुख नहीं भोगता और न ही मृत्यु के बाद उसे नरक मिलता है.
वैशाख महीने में खड़ाऊं का दान शुभ माना गया है इस दान से व्यक्ति को विष्णुलोक में स्थान मिलता है. हालांकि इसकी जगह आज के समय चप्पल का दान कर सकते हैं.
वैशाख महीने में ब्राह्मण को चप्पल जूते का दान करने से व्यक्ति हर जन्म में राजा जैसा सुखी रहता है और माता लक्ष्मी की कृपा व्यक्ति पर जन्म जन्मांतर तक होती है.
वैशाख महीने मार्ग में जो भी व्यक्ति यात्रियों के आराम के लिए मंडप यानी शेल्टर बनवाता है उसे इतने पुण्य की प्राप्ति हो सकती है जिसका वर्णन ब्रह्माजी भी नहीं कर सकते हैं.
वैशाख में भूखे को भोजन करवाने, अनाज, बेड, चटाई जैसी जरूरत की चीजों का दान करने से व्यक्ति पर भगवान विष्णु की असीम कृपा बरसती है.