(अपडेट) मप्रः बाबा रामदेव के शरबत वाले बयान के खिलाफ थाने पहुंचे दिग्विजय सिंह, दर्ज कराई शिकायत

बोले- शरबत वाले बयान से आहत हुईं धर्म विशेष की भावनाएं
भोपाल, 15 अप्रैल (हि.स.)। शरबत के एक ब्रांड के खिलाफ बयानबाजी का मामला पुलिस तक पहुंच गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को भोपाल में योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। इसमें उन्होंने रामदेव पर धार्मिक समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने के अपराध में कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस के 50-60 कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल के टीटी नगर थाने पहुंचे दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि बाबा रामदेव ने अपने उत्पाद के प्रचार के दौरान ऐसी टिप्पणी की है, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। दो समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलने का खतरा बढ़ा है।
गौरतलब है कि बाबा रामदेव ने हाल ही में अपने एक उत्पाद के प्रचार के लिए पहले से स्थापित एक शरबत ब्रांड पर टिप्पणी की थी। उनका कहना था कि उस ब्रांड को खरीदने से देश में मदरसे बनेंगे। दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिसने यह बयान दिया है, उस पर संबंधित कानून के तहत एफआईआर होनी चाहिए। शिकायती पत्र देते हुए उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से कहा कि वह एक सप्ताह तक इंतजार करेंगे। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
भोपाल जोन-एक की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रश्मि अग्रवाल दुबे ने बताया कि पुलिस बयान और साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है। जो भी तथ्य पाए जाएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर