ब्लाक बदलने पर भड़के टीला व स्योली मल्ली के ग्रामीण
पौड़ी गढ़वाल, 24 मार्च (हि.स.)। थलीसैंण विकासखंड की ग्राम पंचायत टीला व स्योली मल्ली को खिर्सू ब्लाक में शामिल किए जाने पर दोनों पंचायतों के ग्रामीण भड़क गए है। ग्रामीणों का कहना है कि वह थलीसैंण ब्लाक में ही रहना चाहते हैं लेकिन जिला प्रशासन व पंचायतीराज विभाग लगातार दोनों पंचायतों को खिर्सू ब्लाक में शामिल किए जाने की जिद कर रहा है, जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। कहा कि ग्रामीणों की सहमति के खिलाफ पंचायतों को खिर्सू ब्लाक में शामिल किए जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
थलीसैंण ब्लाक के ग्राम पंचायत टीला में आयोजित बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी पौड़ी जितेंद्र कुमार ने ग्रामीणों से रायशुमारी की। इस मौके पर निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य टीला गणेश नेगी राठी, सामाजिक कार्यकर्ता मातवर नेगी, प्रशासक टीला मीना देवी, प्रशासक स्योली मल्ली देवेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान दिनेश सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत टीला व स्योली मल्ली के ग्रामीणों की सहमति के बिना उक्त पंचायतों को खिर्सू ब्लाक में शामिल किए जाने का लगातार प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जिसका प्रत्येक ग्रामीण पुरजोर विरोध करता है।
उन्होंने कहा कि दोनों पंचायतों के ग्रामीण थलीसैंण ब्लाक का ही हिस्सा बने रहना चाहता है। बावजूद इसके जन अपेक्षा के विपरीत शासन-प्रशासन कवायद में जुटा है। उन्होंने बताया कि टीला व स्योली मल्ली के ग्रामीणों ने दोनों पंचायतों को थलीसैंण में यथावत रखने का प्रस्ताव सौंपा है। इस अवसर पर ग्रामीण विक्रम सिंह, बेलम सिंह, भरत सिंह, कुंदन सिंह आदि मौजूद रहे। इधर, डीपीआरओ जितेंद्र कुमार का कहना है कि थलीसैंण ब्लाक के ग्राम पंचायत टीला व स्योली को खिर्सू ब्लाक में शामिल किए जाने को लेकर प्रस्ताव मिला था। जिस पर ग्रामीणों से बातचीत की गई। दोनों पंचायतों के ग्रामीणों ने खिर्सू ब्लाक में शामिल किए जाने का विरोध किया है। इस प्रस्ताव की रिपोर्ट शासन-प्रशासन को भेजी जाएगी। मामले में अंतिम निर्णय शासन स्तर पर निर्धारित होना है।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह