हिमानी शिवपुरी का मायका भटवाड़ी में फिर से लहलहाएंगे खेत-खलियान

WhatsApp Channel Join Now


रुद्रप्रयाग, 18 मार्च (हि.स.)।फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी का मायका भटवाड़ी गांव कृषि, उद्यानिकी के साथ ही बर्ड वाचिंग को हब बनेगा। स्वयं उन्होंने गांव को फिर से गुलजार करने के लिए पहल शुरू कर दी है। उन्होंने पर्वतीय कृषक बागवानी संगठन से वर्चुअल बातचीत करते हुए गांव में खेतीबाड़ी सहित अन्य विषयों पर विस्तृत बातचीत करते हुए कार्ययोजना बनाने को कहा।

अगस्त्युनि ब्लॉक के भटवाड़ी गांव निवासी हरिदत्त भट्ट शैलेश और शैल भट्ट की दो संतानों में बड़ी हिमानी शिवपुरी ने अपना मायका गोद लिया है। वह, बीते 3 फरवरी को गांव पहुंचकर उन्होंने यहां बच्चों, बड़ों और महिलाओं से बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और भावी संभावनाओं पर चर्चा की थी। अब, उन्होंने अपनी उम्मीदों को धरातल पर उतारने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।, उन्होंने भटवाड़ी गांव में कृषि, उद्यानिकी, बर्ड वाचिंग, ट्रेकिंग को लेकर पर्वतीय कृषक बागवानी संगठन के विशेषज्ञों के साथ वर्चुअल बातचीत करते हुए भौगोलिक परिस्थितियों के साथ ही वहां के वर्तमान हालातों और अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की। गांव में कृषि और उद्यानिकी को बढ़ावा देने के लिए पर्वतीय कृषक विशेषज्ञों को गांव में बंजर खेती को आबाद करने और पुराने घरों का जीर्णोद्धार कर होम स्टे के लिए कार्ययोजना बनाने की बात कही। पर्वतीय कृषक बागवानी संगठन के संरक्षक व उद्यान विशेषज्ञ डा. राजेंद्र प्रसाद कुगशाल ने बताया कि भटवाड़ी गांव का स्थलीय निरीक्षण किया गया है। यहां, काश्तकारों से भी बातचीत कर उनसे जानकारी प्राप्त की गई है।ग्रामीणों को भारत और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा, जिससे स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति

Share this story