एमएससी, एमजेएमसी सहित विभिन्न कोर्सेज परीक्षा में बिना लेट फीस आवेदन की आज अंतिम तिथि

WhatsApp Channel Join Now
एमएससी, एमजेएमसी सहित विभिन्न कोर्सेज परीक्षा में बिना लेट फीस आवेदन की आज अंतिम तिथि


अजमेर, 22 मार्च (हि.स.)। एमडीएस यूनिवर्सिटी द्वारा एमएससी (ऑल), एमजेएमसी सहित विभिन्न कोर्सेज की परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। सामान्य शुल्क के साथ 22 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे। 100 रुपये लेट फीस से 23 से 27 तक आवेदन और 31 मार्च तक डबल फीस से आवेदन किए जा सकेंगे।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनील टेलर ने बताया कि विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। सेमेस्टर-1, 3 और 5 के नियमित व पूर्व छात्र, एमएससी ऑल, एमजेएमसी, एमसीए, एमटेक, एमएसडब्ल्यू, एमबीए, एमबीए डीएस, बीएससी ऑनर्स एनवायरमेंटल साइंस, बीसीए ऑनर्स, पीजी डिप्लोमा इन न्यूट्रीशियन एंड डायटिक्स, मास्टर इन योगा साइंस एंड थेरेपी मैनेजमेंट, बीपीएड सेम-1 व 3, बीबीए ओल्ड स्कीम 3 व 5 तथा बी फार्मा सेमेस्टर-1 की परीक्षाओं के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। सामान्य शुल्क के साथ यह प्रक्रिया शनिवार तक रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story