विश्व जल दिवस : नमो घाट पर गंगा संरक्षण का संकल्प, टास्क फोर्स ने किया जागरूक

वाराणसी। विश्व जल दिवस के अवसर पर नमो घाट पर श्रद्धालुओं को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। जल शक्ति मंत्रालय नमामि गंगे गंगा विचार मंच और 137 सीईटीएफ 39 जीटीसी गंगा टास्क फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में गंगा स्वच्छता और जल बचाव पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि और गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार धनेश कुमार यादव के नेतृत्व में जनजागरण अभियान हुआ। पश्चिम बंगाल से आए श्रद्धालुओं को ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से जल की महत्ता और संरक्षण के बारे में बताया गया। यह संदेश दिया गया कि जल ही जीवन है, इसे बचाया जा सकता है लेकिन बनाया नहीं जा सकता।
तेजी से सूखते जल स्रोतों, गिरते भूजल स्तर और गंगा की सहायक नदियों की दुर्दशा पर ध्यान आकर्षित करते हुए जल के अपव्यय को रोकने और गंगा में गंदगी न फैलाने की अपील की गई। श्रद्धालुओं ने हाथों में तख्तियां लेकर जल संरक्षण और गंगा स्वच्छता के नारे लगाए।
इसके बाद टीम के सदस्यों ने गंगा के किनारे सफाई अभियान चलाया और गंगा जल से कचरा हटाया। इस आयोजन में जय विश्वकर्मा, मनीष, हवलदार राजेश शुक्ला, हवलदार मंजूर अहमद, भीम सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।