जम्मू-कश्मीर में शांति है और किसी को कोई डर नहीं है-सुनील शर्मा

जम्मू, 22 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद को खत्म करने के केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यहां शांति है और किसी को कोई डर नहीं है।
शर्मा ने कहा कि शांति और विकास को पूरे देश में तथा जम्मू-कश्मीर में लोगों द्वारा महसूस किया जा रहा है। यह आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों का परिणाम है, खासकर अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद और आतंकवाद के पीछे के ढांचे पर प्रहार किया गया जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादी स्थानीय स्तर पर भर्ती नहीं कर पाए, सड़कों पर पत्थरबाज नहीं हैं और पर्यटक स्वतंत्र रूप से घूम रहे हैं। शांति है और किसी को कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा कि समय के साथ स्थिति में सुधार होगा।
उनकी टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शुक्रवार को दिए गए उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने 2014 में सत्ता में आने के बाद से आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह