बदरीनाथ धाम पहुंचा बीकेटीसी का तीस सदस्यीय अग्रिम दल

WhatsApp Channel Join Now
बदरीनाथ धाम पहुंचा बीकेटीसी का तीस सदस्यीय अग्रिम दल


जोशीमठ/बदरीनाथ, 07 अप्रैल (हि.स.)। बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) का तीस सदस्यीय अग्रिम दल सोमवार को श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गया। इस दल में मंदिर के अधिकारी, कर्मचारी, स्वयंसेवक और 15 मजदूर शामिल हैं।

श्री बदरीनाथ धाम यात्रा पूर्व तैयारियों के आंकलन के लिए बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल विगत 27 मार्च को बदरीनाथ धाम पहुंच कर यात्रा पूर्व तैयारियों के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी के निर्देश के क्रम में सोमवार को मंदिर समिति अवर अभियंता गिरीश रावत के नेतृत्व में तीस सदस्यीय दल बदरीनाथ धाम पहुंचा। दल में 15 मंदिर कर्मचारी,अधिकारी स्वयंसेवक और 15 मजदूर शामिल हैं।अग्रिम दल सोमवार को पूर्वाह्न को श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ से श्री बदरीनाथ धाम को प्रस्थान हुआ और अपराह्न को बदरीनाथ धाम पहुंच गया है। केदारनाथ धाम के लिए जल्द ही 10 अप्रैल के पश्चात बीकेटीसी का अग्रिम दल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम को प्रस्थान करेगा।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ.हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति का अग्रिम दल बदरीनाथ धाम में मंदिर समिति के विश्रामगृहों, कार्यालयों, विभिन्न पूजा काउंटरों, दर्शन पंक्ति, स्वागत कार्यालय, मंदिर परिसर के आसपास, सौंदर्यीकरण कार्य, विद्युत, पेयजल, संचार व्यवस्था, साफ सफाई सहित मरम्मत कार्य करेगा।बदरीनाथ धाम में मौसम साफ है। अभी भी कहीं-कहीं और नजदीकी पहाड़ियों पर बर्फ देखी जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि बदरीनाथ धाम के कपाट 04 मई को खुल रहे हैं। प्रदेश सरकार की ओर से यात्रा पूर्व चारधाम यात्रा की तैयारियां चल रही हैं। वहीं बीकेटीसी के स्तर से भी लगातार यात्रा तैयारियां की जा रही है। बदरीनाथ के बाद अब 10 अप्रैल के बाद मंदिर समिति का अग्रिम दल केदारनाथ के लिए भी प्रस्थान करेगा।

मंदिर समिति के अग्रिम दल‌ में अवर अभियंता गिरीश रावत सहित, वरिष्ठ सहायक जगमोहन बर्त्वाल, सुपरवाइजर भागवत मेहता, इलेक्ट्रिशियन संजय भंडारी, अमित पंवार, विकास सनवाल‌, चालक कन्हैया लाल, प्लंबर महिपाल बिष्ट, यशपाल बिष्ट, मकर सिंह सहित मंदिर समिति के स्वयंसेवक बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story