सुबह से तेज हवाओं के साथ गरज चमक के साथ हो रही बारिश

WhatsApp Channel Join Now
सुबह से तेज हवाओं के साथ गरज चमक के साथ हो रही बारिश


सुबह से तेज हवाओं के साथ गरज चमक के साथ हो रही बारिश


सुबह से तेज हवाओं के साथ गरज चमक के साथ हो रही बारिश


जौनपुर ,13 अप्रैल (हि.स.)। मौसम ने रविवार को अचानक करवट ली। सुबह से आसमान में छाए घने बादलों के बाद सुबह 8 बजे से तेज चमक और गरज से साथ बारिश शुरू हो गई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बारिश के कारण अधिकतम तापमान 32 डिग्री से घटकर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण हुआ है। विभाग ने तीन घंटे पहले ही मोबाइल मैसेज के जरिए बारिश की चेतावनी दी थी। लगभग तीन घंटे से रुक रुक कर बारिश हो रही है।जिसके कारण आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।हालांकि बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। अभी तक अधिकतर किसान गेहूं की फसल की मड़ाई नहीं कर पाए हैं। ऐसे में बारिश से फसल को नुकसान होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण जिले में तापमान काफी बढ़ा हुआ था। मौसम में यह बदलाव लोगों को गर्मी से तो राहत दे रहा है, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story

News Hub