नौशहरा पुलिस की बड़ी कार्रवाईरू 14 ग्राम हेरोइन सहित दो तस्कर गिरफ्तार
जम्मू,, 13 अप्रैल (हि.स.)। नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना नौशहरा को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एएसआई मोहम्मद असलम के नेतृत्व में पुलिस टीम जब बरैरी और आस-पास के क्षेत्रों में गश्त पर थी, तब सुबह करीब 05 बजे दो संदिग्ध व्यक्तियों को बरैरी से कुलवंत चौक की ओर पैदल जाते हुए देखा गया।
पुलिस को देखकर दोनों ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद पुलिस पार्टी ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने अपनी पहचान साहिल शर्मा उर्फ साहू, पुत्र सोम नाथ शर्मा, जाति ब्राह्मण, निवासी डंडेसर, तहसील नौशहरा व अजय भारद्वाज, पुत्र सुरजीत कुमार, जाति रामदासी, निवासी बरैरी, तहसील नौशहरा के रूप में हुई है।
व्यक्तिगत तलाशी के दौरान उनके पास से क्रमशः 08 ग्राम और 06 ग्राम हेरोइन जैसे मादक पदार्थ बरामद हुए। कुल 14 ग्राम हेरोइन जैसी सामग्री को पुलिस ने मौके पर ही जब्त कर लिया। इस संबंध में नौशहरा में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है, ताकि इस तस्करी से जुड़े बड़े नेटवर्क या अन्य संपर्कों का भी पर्दाफाश किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता