नशा तस्करों पर सख्तीरू रियासी पुलिस ने आरोपी से 7.03 ग्राम हेरोइन जैसी पदार्थ व अवैध हथियार बरामद किया, आरोपी गिरफ्तार
जम्मू,, 13 अप्रैल (हि.स.)। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रियासी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस थाना कटरा की टीम ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को 7.03 ग्राम हेरोइन जैसी मादक पदार्थ और एक अवैध हथियार (टोका) के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पवन सिंह उर्फ पम्मी, पुत्र वकील सिंह, निवासी सैरवाड़, कटरा के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ और हथियार बरामद कर मौके पर ही जब्त किया गया। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है ताकि इस नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य संपर्कों और लिंक को उजागर किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता