जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भटकता हुआ मिला आंध्र प्रदेश का एक व्यक्ति


जम्मू, 13 अप्रैल हि.स.। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को कहा कि 50 वर्षीय व्यक्ति, जो हाल ही में यहां अखनूर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास भटकता हुआ पाया गया था उसे अपने परिवार से मिलाया गया।
आंध्र प्रदेश के रहने वाले वेंकट राव पिछले तीन महीनों से घर से लापता थे और उनकी सुरक्षित वापसी से उनके परिवार को बहुत राहत और खुशी मिली बीएसएफ ने सीमा सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी दोनों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
11 अप्रैल 2025 को बीएसएफ अखनूर ने वेंकट राव, उम्र 50 वर्ष, आंध्र प्रदेश के मूल निवासी को पिछले 03 महीनों से घर से लापता कर दिया 31 मार्च 2025 को जिला जम्मू के अखनूर के सीमा क्षेत्र के पास एक नियमित जांच के दौरान उनसे पूछताछ की गई बीएसएफ जम्मू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा।
वह पूरी जानकारी देने में असमर्थ था बीएसएफ अधिकारियों ने आंध्र प्रदेश में उसके परिवार का पता लगाने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए। उनकी सुरक्षित वापसी से उनके परिवार को काफी राहत और खुशी मिली। बीएसएफ अधिकारियों ने सीमा सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी दोनों के लिए बीएसएफ की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता