थानमंग में युवक की हुई संदिग्ध मौत
Apr 13, 2025, 12:15 IST
WhatsApp Channel
Join Now
जम्मू,, 13 अप्रैल (हि.स.)। थन्नामंडी के थानमंग क्षेत्र में एक 22 वर्शीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। हालांकि पुलिस द्वारा प्रथम दृश्टि से इसे नषे की ओवरडोज के कारण बताया गया है। युवक की पहचान शराज अहमद निवासी थानमंग दरहाल के रूप में हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता