वाराणसी में युवती से गैंगरेप, आरोपितों पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी, 11 की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पांडेयपुर निवासी युवती से सात दिनों तक गैंगरेप की घटना के बाद हरकत में आई पुलिस अब तक एक दर्जन आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि अभी भी 11 आरोपित ऐसे हैं जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए थाना, एसओजी और सर्विलांस सेल की सात टीमें लगी हुई हैं। आरोपितों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की तैयारी है। 

युवती के मुताबिक उसके साथ अलग-अलग स्थानों पर रेप हुआ। सबसे पहले उसे आरोपी राज विश्वकर्मा लंका स्थित कैफे ले गया था। वहां दुष्कर्म किया। अगले दिन समीर मिला। युवती को बाइक पर बैठाकर हाईवे पर ले जाकर दुष्कर्म किया। समीर के साथ उसका एक दोस्त भी था। इस तरह युवती को नदेसर पर छोड़ा गया। वहां से मलदहिया स्थित कैंटीनेंटल कैफे, फिर औरंगाबाद स्थित एक गोदाम, इसके बाद हुकुलगंज के बघवानाला, फिर अस्सी ले जाकर रेप किया गया। इसके बाद चौकाघाट पर छोड़ा गया था। 

पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर बताए रूट और जगह के अनुसार निजी तथा सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर के कैमरे के जरिये फुटेज निकाल लिया है। मामले में नया पान दरीबा निवासी मो. रजा उर्फ जैब, लल्लापुरा निवास जाहिद खान, लल्लापुरा के काजीपुर खुर्द निवासी रेहान, सीरगोवर्धनपुर निवासी राज विश्वकर्मा, हुकुलगंज नई बस्ती निवासी आयुष धूसिया, लल्लापुरा की बादशाहबाग कॉलोनी के साजिद, हुकुलगंज के सुहैल शेख, पांडेयपुर के दानिश अली, लल्लापुरा के बड़ा चकरा के इमरान अहमद, शब्बीर आलम, इंग्लिशिया लाइन निवासी सोहेल खान और बसहीं निवासी अनमोल गुप्ता को गिरफ्तार किया है।

Share this story

News Hub